लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में स्कूल ड्रेस सप्लायर की मौत
लखनऊ के चिनहट थाने में युवक की मौत को लेकर पुलिस सवालों के घेरे में है. परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस के टॉर्चर के चलते युवक की मौत हुई है...परिवार का दावा है कि युवक के शरीर पर चोट के निशान थे. वहीं युवक की मौत से पहले का CCTV सामने आया है...आप वीडियो में देख सकते हैं कि लेटा हुआ शख्स पहले खांसता है..पास में बैठे आरोपी उसकी मदद के लिए जाते हैं...सीसीटीवी में ऐसा लग रहा है...कि शख्स के साथ मौजूद लोग मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं...लेकिन किसी तरह की मदद नहीं मिलती है...और युवक की पुलिस थाने में मौत हो जाती है.