SCO Meeting 2023: Goa में आज से SCO समिट शुरू, जानिए क्या कुछ इंतज़ाम | India | Pakistan
May 04, 2023, 15:37 PM IST
आज से गोवा में SCO से की शुरुआत है। इस बीच दिल्ली आने के लिए पाकिस्तान से रवाना हो चुके हैं बिलावल भुट्टो। वहीं द्विपक्षीय वार्ता को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें क्या हैं मौजूदा तैयारियां।