बंगाल में शाहजहां शेख की तलाश
बंगाल में अबू तालिब शेख की तलाश तेज कर दी गई है. बता दे कि अबू तालिब शेख वही शख्स है जिसके ठिकानों पर सीबीआई और NSG ने छापा मारकर कार्रवाई की और हथियार बरामद किया. अबू तालिब ऐसे तो रिक्शा चलाता है. लेकिन जाच में पता चला की वो शाहजहां का करीबी है. और उसी के ठिकाने पर हथियारों का जकीरा बरामद किया गया.