जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी
Sep 25, 2024, 12:30 PM IST
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. जिसमें 25 लाख से ज्यादा मतदाता 239 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. दूसरे चरण के लिए हो रहे मतदान में नेशनल कॉन्फ्रेस नेता उमर अब्दुल्ला और बीजेपी नेता रवींद्र रैना समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. नौशेरा सीट से चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने पहले मंदिर में पूजा की और फिर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.