Karnataka के नए CM को लेकर विधायकों की बैठक में Secret Voting, Siddaramaiah को मिले ज़्यादा वोट
May 15, 2023, 13:33 PM IST
कर्नाटक में सीएम पद को लेकर मंथन तेज़ है। इस बीच कर्नाटक के नए सीएम को लेकर कल विधायकों की बैठक में सीक्रेट वोटिंग हुई है। सूत्रों का कहना है कि इस वोटिंग के दौरान Siddaramaiah को सबसे ज़्यादा वोट मिले हैं।