Security breach in LokSabha: दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी महेश को गिरफ्तार किया
Dec 15, 2023, 10:32 AM IST
संसद सेंधमारी केस में दिल्ली पुलिस ने एक और आरोपी महेश को गिरफ्तार किया है। वहीं इस बीच खबर है कि पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट कर सकती है. आरोपी महेश को भी 13 दिसंबर को संसद में हंगामा वाली घटना में शामिल होना था। लेकिन फिर बाद ये ये तय हुआ की जब घटना को अंजाम देकर फरार होना होगा तो शरण देने के लिए कौन होगा। इसके बाद ही ये तय हुआ की महेश यही नागौर में ही रहेगा. जब ये लोग फरार होकर आएंगे तो रुकने का इंतजाम महेश करेगा। जिसके बाद महेश का दिल्ली आना कैंसिल हो गया। और जब घटना को अंजाम देने के बाद महेश 13 दिसंबर की रात 10 बजे दिल्ली से नागौर बस से पहुंचा तो महेश ने होटल में रुकने का इंतजाम करवाया। फिर जब इनको लगा की पुलिस इनको ढूंढ रही है तो ये लोग नागौर से दिल्ली आ गए और थाने में सरेंडर कर दिया