Security Breach in Lok Sabha: देखिए, सागर ने अपनी डायरी में क्या-क्या लिखा? | Sagar Sharma Dairy

Dec 15, 2023, 12:22 PM IST

संसद की सुरक्षा चूक के आरोपी सागर पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. ZEE NEWS को सागर की डायरी मिली है. इसके साथ ही डायरी में लिखा है घर से विदा लेने का समय नज़दीक आ गया है, एक तरफ डर भी है. एक तरफ कुछ भी कर गुजरने की आग भी दहक रही है. काश मैं अपनी स्थिति अपने माता पिता को समझा सकता. मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान रहा, हर पल उम्मीद लगाए 5 साल मैंने प्रतीक्षा की है कि एक दिन आएगा जब मैं अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा. दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं है जो छीनना जानते हैं. ताकतवर व्यक्ति वह है जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखते हैं.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link