NSG के हवाले अयोध्या की सुरक्षा
राम लला के दर्शन के लिए आने वाले लोग इसके लिए खास तैयारी है और इसी तैयारी के तहत अब एनएसजी कमांडो के हाथों श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा सौंप दी गई है. एहतियात के दौर पर यलो जोन में स्थित कनक-भवन और हनुमानगढ़ी के अलावा नागेश्वर नाथ मंदिर सहित सहयू नदी के घाटों की निगरानी के लिए इन्हे तैनात किये जाने पर मंथन चल रहा है. इस बीच अधिकारियों ने सावन मेला के लिए संवेदनशील जगहों को भी चिन्हित किया है.