G20 Summit की सुरक्षा हुई सख्त,कहीं बम स्क्वाड तो कही इंडियन आर्मी तैनात
Sep 07, 2023, 13:02 PM IST
G20 Summit की तैयारी ज़ोरो शोरो से जारी है जहां दुनिया के दिग्गज नेता शामिल होंगे,G20 Summit की सिक्योरिटी भी काफी सख्त की गई है। कहीं दिल्ली पुलिस तो कहीं इंडियन आर्मी सब डॉग स्क्वाड के साथ मौजूद है। इस बार सिर्फ बम डेफुसिंग टीम ही नहीं, रिमोट कंट्रोल वेहिकल भी है जो की बम को उठाकर सही जगह ले जाकर कंट्रोल ब्लास्ट कर देगा।