DNA: बांग्लादेश में ISKCON के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
सोनम Nov 03, 2024, 01:08 AM IST जिस तरह हैदराबादी भाईजान को वक्फ बोर्ड में कबूल नहीं...उसी तरह बांग्लादेश में कट्टरपंथियों को हिंदुओं की जिंदगी कबूल नहीं है...मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश में पहले हिंदुओं पर अत्याचार किए गए...अब हिंदू धर्मगुरु इस आतंक के निशाने पर हैं. बांग्लादेश के चांदगांव में ISKCON मंदिर के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है...ये केस दर्ज कराया है खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के एक नेता ने...आरोप ये कि चिन्मय कृष्ण दास ने बांग्लादेशी झंडे का अपमान किया है...और केस सिर्फ चिन्मय कृष्ण दास पर नही बल्कि 19 लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा लगाया गया है.