देखिए गाजा से तबाही की भयानक तस्वीर
Nov 06, 2023, 03:20 AM IST
गाजा जंग में कभी हमास के आतंकी इजरायल पर मिसाइलें दाग कर अपनी सुरंग में छिप जाते हैं तो कभी इजरायल की सेना आसमान से ही उन पर मिसाइलें बरसाने लगती हैं. हमास के लिए अब इजरायल का चक्रव्यूह तोड़ना मुश्किल होता जा रहा है.जबकि गाजा पट्टी में रह रहे आम लोगों की जिंदगी अग्निपथ पर चलने जैसी हो गई है. देखिए ये रिपोर्ट