Seema Haider Pakistan News: Zee News पर सीमा द्वारा बोले गए झूठों का पर्दाफाश! जानें कहां की थी शादी
Jul 21, 2023, 13:45 PM IST
Seema Haider Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) अपनी ही बातों में फंसती नजर आ रही है. एटीएस (ATS) से पूछताछ के बाद आज सीमा ने पहला इंटरव्यू ज़ी न्यूज़ को दिया. जिसमें सीमा ने कई ऐसी बातें की, जो उसके दावों की पोल खोल रही है. सीमा का कहना है कि उसने नेपाल (Nepal) के पशुपति नाथ मंदिर में शादी की. लेकिन मंदिर प्रशासन का कहना है कि यहां शादी नहीं होती है. नेपाल में पहचान छिपाने को लेकर भी सीमा ये कह रही है कि होटल में उसने असली नाम सीमा और सचिन बताया था. लेकिन होटल में सचिन की एंट्री शिवांक के नाम से है.