1 Minute, 1 Khabar: सचिन ने कराई सीमा हैदर के खिलाफ FIR दर्ज?
1 Minute, 1 Khabar: सचिन के प्यार में 'सीमापार' करके भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं. ये लव स्टोरी सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति और उनके वकील मोमिन खान को लगातार खटक रही है. लेकिन अब सचिन ने इन दोनों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है. सीमा हैदर के वकील एसी सिंह की तरफ से कानूनी मदद भी मांग गई है.