Seema Haider Husband To visit India: सीमा- सचिन कोर्ट में होंगे पेश ?
सोनम Apr 16, 2024, 20:03 PM IST Seema Haider Husband To visit India: पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर. जो कि खुद को अब सीमा मीणा बताती हैं, और यूपी के रबूपुरा में सचिन के साथ खुशी से रह रही हैं. तो वहीं दूसरी तरफ उसका पहला पति लगातार अपने बच्चों के वापिस ले जाने की बातें करता है. ऐसे में क्या अब गुलाम हैदर भारत आने वाला है. क्या गुलाम हैदर अपने बच्चों को लेने भारत आ जाएगा. ये सवाल इसलिए उठे हैं. क्योंकि सचिन और सीमा की मुश्किलें बढ़ गई हैं और जिस शादी का दावा वो दोनों करते हैं. वो शादी अब उनके लिए नई मुसीबत ला सकती है.