Seema Haider Sachin Love Story: हैदर बकवास कर रहा है, पहले पति पर क्या बोली सीमा? Ghulam Haider
Jul 12, 2023, 00:13 AM IST
Seema Haider Interview: पहचान छुपा कर भारत में घुसी सीमा हैदर अब वापस अपने मुल्क पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है. सीमा हैदर ने अपने पहले पति गुलाम हैदर पर कहा कि वो बकवास कर रहा है, मैं भारत में ही रहना चाहती हूं. सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ नोएडा के रहने वाले सचिन के पास आ गई. सचिन और सीमा की दोस्ती ऑनलाइन गेम के जरिए हुई थी.