Seema Haider Zee Exclusive: सचिन-सीमा की Love Story में बड़ा उलटफेर, Police बनी विलेन!
Jul 16, 2023, 01:05 AM IST
Sachin-Seema Love Story: पाकिस्तानी मूल की महिला सीमा हैदर के यूपी के नोएडा के रहने वाले सचिन के साथ प्रेम संबंधों में रोज नए अपडेट आ रहे हैं. इसी के साथ आज जब ज़ी न्यूज के संवाददाता सीमा और सचिन से बात करने के लिए पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया. लेकिन ज़ी न्यूज के संवाददाता ने सचिन और सीमा से ऑफ कैमरा बात की जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए. इस मामले में जांच एजेंसियां अपने स्तर से जांच कर रही हैं.