Seema Haider का Lie Detector और Polygraph Test हो सकता है, जासूसी के एंगल से होगी जांच- सूत्र
Jul 18, 2023, 14:50 PM IST
Seema Haider Latest News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पर शक की रडार जारी है। इसके चलते यूपी ATS की सीमा हैदर पर पैनी नज़र है। इस बीच सीमा हैदर से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों का कहना है कि सीमा हैदर का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है। इसके साथ ही पॉलीग्राफी टेस्ट भी किया जा सकता है। दरअसल सीमा हैदर नाम की पाकिस्तानी महिला को सचिन नाम के हिंदुस्तानी से ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए प्यार हो गया था जिसके चलते उसने पाकिस्तान की सीमा पार कर दी थी। इस वजह से सीमा हैदर पर शक किया जा रहा है कि वे पाकिस्तानी जासूस है और जांच जारी है।