Seema Sachin Love Story: सीमा को पाकिस्तान भेज दो नहीं तो..डकैत ने भारत को भेजी धमकी
Jul 12, 2023, 10:36 AM IST
Seema Sachin Love Story: पाकिस्तानी महिला सीमा गुलाम हैदर को PUBG खेलते-खेलते ग्रेटर नोएडा के सचिन मीना से प्यार हो गया. पाकिस्तान की सीमा और हिन्दुस्तानी छोरे सचिन की लव स्टोरी इन दिनों सबके लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. सीमा हैदर को पाकिस्तान से धमकी भी आई है.