Seema Sachin Love Story: पहले पति Ghulam Haider ने दावों पर किया बड़ा खुलासा, `बेहतरीन रिश्ते थे`
Jul 12, 2023, 13:10 PM IST
Seema Sachin Love Story: पाकिस्तान से कुछ दिन पहले एक अनोखी प्रेम कथा सामने आई है। ऑनलाइन गेम PUBG खेलते हुए पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को हिन्दुस्तानी युवक सचिन से प्यार हो गया। ये प्यार इतना बढ़ गया कि वे पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गई। ज़ी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीमा हैदर ने अपने पहले पति गुलाम हैदर पर गंभीर आरोप लगाए। जबकि दूसरी ओर सीमा के पति ग़ुलाम ने इन दावों को झूठा ठहराते हुए कहा है कि, 'सीमा से बेहतरीन रिश्ते थे'