Seema Haider News Update: पकड़ा गया सीमा का झूठ गलत नाम से होटल में की थी एंट्री | ATS | PUBG
Jul 20, 2023, 17:57 PM IST
जब पाकिस्तान के बॉर्डर को पार करके सीमा हैदर पहली बार नेपाल आई थी. वो कमरा नंबर- 204, न्यू विनायक होटल काठमांडू, जहां 7 दिन रुके. सुरक्षा एजेंसियों से पूछताछ में सीमा हैदर ने सिद्धार्थनगर जिले की इसी खुनवा चौकी से भारत में आने का दावा किया है.