पीएम मोदी-मेलोनी की सेल्फी वायरल
PM Modi and Meloni Viral Video: जी-7 सम्मेलन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी इटली में हैं. इटली की तरफ से पीएम मोदी को खास न्यौता आया था. इसी बीच इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की थी. जिसपर अब पीएम मोदी ने रिप्लाई किया है. देखें, मेलोनी का वीडियो और पीएम मोदी का रिप्लाई.