छत्तीसगढ़ की लड़ाई, 508 करोड़ पर गरमाई !
Nov 04, 2023, 23:40 PM IST
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया.पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोल.पीएम ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरी भरती है.भ्रष्टाचार ही कांग्रेस की प्राथमिकता है.पीएम ने भूपेश बघेल पर ईडी के दावे को लेकर भी जमकर हमला बोला है.पीएम ने बिना नाम लिया बोला कि जनता को पता पैसा कहां पहुंचा है.मामले की जांच कर रही ED ने आरोप लगाया कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े लोगों ने 508 करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचाए.आरोपों के मुताबिक ये रकम छत्तीसगढ़ के अलग-अलग नेताओं और अफसरों के जरिए पहुंचाई गई.सीएम भूपेश बघेल का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन्होंने महादेव को भी नहीं छोड़ा.