छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर में मारे गए सात नक्सली
सोनम Jun 09, 2024, 00:58 AM IST छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन जवान घायल हुए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया.