Kasam Samvidhan Ki: शाह पर भड़क गए सैफुद्दीन सोज?

Dec 07, 2023, 01:39 AM IST

अमित शाह के मुताबिक पंडित नेहरु का दूसरा Blunder ये था कि - पंडित नेहरु, कश्मीर के मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में ले गये। खुद पंडित नेहरु ने ये माना था कि कश्मीर के मुद्दे पर उनसे गलती हुई है । लेकिन आज अमित शाह ने लोकसभा में इसे पंडित नेहरु की गलती नहीं, बल्कि पंडित नेहरु का Blunder बताया है.. दरअसल पंडित नेहरु ने पाकिस्तान के हमले के बाद कश्मीर में सेना भेजने का फैसला लेने में देरी की । क्योंकि पंडित नेहरु चाहते थे कि पहले कश्मीर के राजा हरिसिंह..कश्मीर को भारत में विलय के समझौते पर हस्ताक्षर करें । यही देरी भारत के लिए महंगी पड़ी क्योंकि पाकिस्तानी सैनिकों को कश्मीर में आगे बढ़ने का भरपूर समय और मौका मिला ।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link