Shaheed Jawan Last Rites: 5 जवानों का बलिदान, अब भुगतेगा आतंकिस्तान | Rajouri
Nov 24, 2023, 10:31 AM IST
Shaheed Jawan Last Rites: राजौरी के बाजीमाल में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सेना के दो कैप्टन समेत पांच जवानों को सेना आखिरी विदाई दे रही है. शहीद कैप्टन शुभम, कैप्टन एमवी प्रांजिल, पैराट्रूपर सचिन लॉर और नायक संजय बिष्ट का पार्थिव शरीर जम्मू के मिलिट्री अस्पताल में लाया गया है. जहां सेना ने अपने जांबाजों को आखिरी विदाई दी थी. बता दें बुधवार को राजौरी में मुठभेड़ के दौरान कैप्टन शुभम, कैप्टन एमवी प्रांजिल, हवलदार माजिद, पैराट्रूपर सचिन लॉर और नायक संजय बिष्ट शहीद हो गए थे. देखिये कैसे हो रहा बहादुरों का अंतिम संस्कार?