आयरलैंड में फैन से भिड़े शाहीन अफरीदी
पाकिस्तानी क्रिकेटर और विवाद ये ऐसा रिश्ता है। जो सालों साल से चला आ रहा और अब भी नहीं टूट रहा। एक तरफ पाकिस्तानी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले लड़खड़ा रहा है। आयरलैंड तक से टीम हार रही है तो वहीं अब पाकिस्तानी क्रिकेटर फैन्स से भिड़ रहे हैं। तस्वीरें आयरलैंड की है। जहां पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे मैच में जीत दर्ज की। मैच से पहले जब शाहीन मैदान की तरफ जा रहे थे। तभी वहां कई फैन्स मौजूद थे और उन्हीं में एक अफगानिस्तान का फैन भी थी। जिसने उनको देखते ही अपशब्द कहे और गाली दी। देखिए कैसे काली जैकेट में खड़ा ये शख्स शाहीन को कुछ कहता है।