Shahjahan Sheikh Arrested: TMC नेता शाहजहां शेख को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जाएगा | Sandeshkhali
सोनम Feb 29, 2024, 12:22 PM IST Shahjahan Sheikh Arrested: TMC नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर शहजाद पूनावाला ने कहा- 'आज TMC किस बात पर इतरा रही है. जब BJP संदेशखाली की महिलाओं की आवाज़ बनी और कोर्ट ने बार-बार फटकार लगाई तब जाकर TMC ने शाहजहां शेख की गिरफ्तारी कराई.' संदेशखाली मामले में शाहजहां शेख की गिरफ्तारी हुई. TMC नेता शाहजहां शेख को बशीरहाट कोर्ट में पेश किया जाएगा. शाहजहां शेख पर संदेशखाली की महिलाओं के यौन शोषण और उनकी जमीन हड़पने का आरोप है.