Shahjahan Sheikh Breaking: ममता को हाई कोर्ट से मिला बड़ा झटका
Shahjahan Sheikh: हाई कोर्ट से ममता को बड़ा झटका मिला. संदेशखाली के मामले में न्याजत और बनगांव पुलिस स्टेशन के 3 मामले में कोलकाता हाई कोर्ट का जांच CBI करेगी। शाहजहां शेख को CBI को सौंपने का आदेश दिया है। आज शाम साढ़े 4 बजे तक शाहजहां शेख और उनसे जुड़ा दस्तावेज CBI को देने का निर्देश ED अधिकारियों के ऊपर हमले की घटना के जांच के लिए बनाया गया SIT खारिज।