शाहजहां की बात पुरानी, नये शेख की कहानी!
खबर सन्देश खाली हिंसा की हैं क्योंकि लगतार साढ़े चार महीने से सन्देश खाली में हिंसा और तनाव का सबक बना हुआ हैं. पश्चिम बंगाल का एक ऐसा गांव एक ऐसा इलाका जो कई महीनो से सुर्खियों में है और इसकी वजह है शाहजहां शेख, लेकिन शाहजहां शेख के अलावा एक और शेख सामने आ गया है इसे भी शाहजहां का करीबी बताया जा रहा है.