Shaista Parveen Breaking News : शाइस्ता की `बुर्का गैंग` पर योगी का एक्शन | CM Yogi | Guddu Muslim
May 02, 2023, 15:18 PM IST
शाइस्ता परवीन के काफी करीब पहुंच गई थी पुलिसशाइस्ता को लेकर एक बड़ा ऑपरेशन पुलिस की तरफ से चलाया गया था.सूत्रों की माने तो जब पुलिस की टीम रेड करने वहाँ पहुंची बुर्का पहने मुस्लिम महिलाओं ने पुलिस की टीम को घेर लिया.पुलिस आगे नहीं जा पाई और इसी का फायदा उठाते हुए शाइस्ता परवीन फरार हो गई