Shaista Parveen News: Umesh Pal Hatyakand में अतीक की पत्नी शाइस्ता अभी भी फरार,Final Countdown शुरू
May 08, 2023, 12:31 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अब तक पुलिस के शिकंजे में नहीं आ पाई है। शाइस्ता को लेकर जांच पड़ताल तेज़ हो गई है। पुलिस ने शाइस्ता को माफिया करार कर दिया है और अब मोस्ट वांटेड शाइस्ता का फाइनल काउंट डाउन शुरू हो गया है।