Shaista Parveen का नया वीडियो आया सामने, कई शूटर के साथ नजर आई `लेडी डॉन
Apr 22, 2023, 18:46 PM IST
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी शाइस्ता अभी तक फरार है. शाइस्ता और शूटर साबिर का नया वीडियो आया सामने, अतीक के कई शूटर शाइस्ता के साथ नज़र आए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन शूटर्स का शाइस्ता के घर आना-जाना पहले से लगा हुआ था.