DNA: खट्टर सरकार का शर्मनाक कांड
Nov 18, 2023, 18:18 PM IST
हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय को आंकड़े दे दिये कि हरियाणा के सौ फीसदी घरों में नल से जल पहुंच चुका है । ये कितना बड़ा झूठ है, इसका पता इसी बात से चलता है कि इस दावे के एक साल बाद भी हरियाणा के कई गांवों मे अभी तक पानी की पाइप लाइनें तक नहीं डाली गईं हैं । जिसकी हकीकत हमने आपको दिखाई है. हरियाणा सरकार के इन झूठे दावों की कीमत, वहां की जनता गंदा पानी पीकर चुका रही है ।