Maharashtra politics: जिसपर `परिवार` का भरोसा..उसी ने दिया दगा? चाचा-भतीजा की जंग...कौन किसके संग ?
Jul 02, 2023, 23:04 PM IST
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में रविवार को आए सियासी भूचाल के बाद महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि हमने NCP पार्टी के साथ इस सरकार का समर्थन किया है. इस पर शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के साथ जो एनसीपी है, वह असली नहीं है. मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. वो लोग कुछ भी दावा करें, लेकिन मेरा लोगों पर भरोसा है.