PM Modi Pune Visit: 1 दिन के पुणे दौरे पर प्रधानमंत्री, Sharad Pawar देंगे Lokmanya Tilak Award
Aug 01, 2023, 12:57 PM IST
PM Modi Pune Visit 2023: आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई मंदिर में पूजा-अर्चना की. तो वहीं आज उन्हें लोकमान्य तिलक पुरूस्कार से नवाज़ा जाएगा जिसमें उनके साथ शरद पवार भी मौजूद रहेंगे। जानें इस सबके क्या मायने हैं।