Share Market News: जानें अचानक बाजार में मंदी क्यों आई?
सोनम May 27, 2024, 19:01 PM IST घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी ने आज नए रिकॉर्ड को छुआ लेकिन इसके बाद बाजार में आज फिर मुनाफा वसूली हावी हो गई और बाजार सपाट बंद हुए। नए रिकॉर्ड बनाने के बाद बाजार में मुनाफा वसूली आई और निफ्टी 24 अंक गिरकर 22,932 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 19 अंक गिरकर 75,390 पर बंद हुआ।