Shehzad Poonawalla का Congress पर पलटवार- ये हाफिज सईद को जी कहते हैं
Jun 02, 2023, 20:13 PM IST
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस प्रवक्ता जबाव देते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच ये हैं कि ये हाफिज सईद को जी लगाते हैं, पीरजादा में फरिश्ता और अफजल गुरू में हालात का मारा दिखता है।