भारत के लिए कट्टरपंथियों से अकेले भिड़ गईं शेख हसीना!
सोनम Apr 03, 2024, 03:20 AM IST 27 मार्च को बांग्लादेश के तेजगांव में अवामी लीग के पार्टी दफ्तर में एक कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने विपक्ष पर निशाना साधा..दरअसल बांग्लादेश के विपक्षी दलों ने भारतीय सामानों के बायकॉट की मुहिम चला रखी है..अब बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने उनके अभियान की हवा निकाल दी है..शेख हसीना ने विपक्ष के नेताओं से पूछा उनकी पत्नियों के पास कितनी भारतीय साड़ियां हैं ? जब वो अपनी पार्टी के दफ्तर के बाहर अपनी पत्नियों की साड़ियां जलाएंगे तभी ये साबित होगा कि वो भारत में बनी चीज़ों का बायकॉट कर रहे हैं.