Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर पर शरद पवार का बड़ा दावा
Jan 18, 2024, 02:40 AM IST
म मंदिर के उद्घाटन पर विरोध की राजनीति भई पैरेलल चल ही है। आज लालू यादव ने भी कह दिया कि नहीं जाएंगे। ..उद्धव ठाकरे पहले ही बोल चुके हैं कि 22 तारीख को कालाराम मंदिर में रहेंगे। ममता का प्रोग्राम फिक्स है कि 22 को सर्वधर्म यात्रा निकालेंगी और काली मंदिर में पूजा करेंगी। राहुल गांधी पर ख़बरें है कि 22 तारीख को शायद कामाख्या मंदिर के दर्शन कर सकते हैं।दिल्ली में केजरीवाल कल से सुंदरकांड शुरू ही कर चुके हैं। विरोध का नया एंगल NCP के प्रमुख शरद पवार लेकर आए। पवार ने कहा कि राम मंदिर की नींव तो 1986 में राजीव गांधी ने ही ताला खुलवाकर रख दी थी, अब बीजेपी क्या कर रही है?...शरद पवार ने वो क्रेडिट राजीव गांधी को देने की कोशिश की, जिसे लेने से खुद कांग्रेस ही अब तक बचती रही है