तुर्किये से भारत आ रहा जहाज हाईजैक, हूती विद्रोहियों ने सभी को किडनैप किया
Nov 21, 2023, 08:31 AM IST
SHIP HIJACK Breaking: समंदर से ब्रिटेन और जापान के लिए बुरी खबर आ रही है..हूती विद्रोहियों ने भारत आ रहे एक जहाज को हाईजैक कर लिया है..वहीं हूती ने सोशल मीडिया पर जहाज की हाईजैकिंग के वीडियो को भी वायरल कर दिया है, वीडियो से पता चलता है कि हूती विद्रोही हेलीकॉप्टर से फिल्मी स्टाइल में जहाज पर उतरे और जहाड को हाईजैक कर लिया। विद्रोहियों ने चारों ओर से घेरकर जहाज के केविन में घुस गए और पूरे स्टाफ को को बंधक बना लिया..और बंदूक की नोंक पर हूती विद्रोही जहाज को दूसरी ओर ले गए। बता दें कि ये जहाज ब्रिटेन का है..और इसे जापान की कंपनी चला रही है। इस जहाज के चालक दल के 25 सदस्यों में कई देशों के नागरिक शामिल है, लेकिन का कोई भी नागरिक इसमें शामिल नहीं है।