Ujjain में शिप्रा नदी ने मचाया कोहराम, रिहाइशी इलाकों में घुसा पानी
Sep 17, 2023, 10:12 AM IST
30 SEC NEWS: Ujjain में शिप्रा नदी ने कोहराम मचाया रखा है, भारी बारिश के बाद नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है अब पानी रिहाइशी इलाकों में घुस गया है। घाट के पास के कई मंदिर पानी में डूब गए हैं। बारिश के कारण सभी सरकार और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई हैं।