मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने पर MVA का प्रदर्शन
Sep 01, 2024, 12:40 PM IST
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के विरोध में महाविकास अघाड़ी की ओर से मुंबई में प्रदर्शन हो रहा है. MVA ने प्रदर्शन को जोड़े मारो यानी जूता मारो आंदोलन नाम दिया है. पार्टी कार्यकर्ता चप्पल लेकर सड़कों पर निकल गए हैं. मार्च में उद्धव ठाकरे इस मार्च में शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक शरद पवार भी मार्च में शामिल होंगे. MVA साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकालने वाली है, लेकिन पुलिस ने MVA कार्यकर्ताओं को हुतात्मा चौक पर ही रोक दिया है.