Taal Thok Ke: `राम मंदिर के प्रोजेक्ट को हाईजैक...` शिवसेना नेता का बड़ा बयान|
Jan 01, 2024, 18:33 PM IST
Taal Thok Ke: महान समाज सुधारक सावित्री बाई फुले के लिये आज पटना में RJD नेता राबड़ी देवी के बंगले के बाहर एक होर्डिंग दिखा। उसपर सावित्री बाई की महिमा का बखान था। अच्छी बात है, लेकिन हंगामा इस पर है कि होर्डिंग पर राम मंदिर का अपमान क्यों किया गया है? ये क्यों लिखा है कि मंदिर जाना मतलब मानसिक गुलामी की ओर जाना है? ये क्यों लिखा है कि जब मंदिर की घंटी बजती है तो आप अंधविश्वास, पाखंड, मूर्खता और अज्ञानता की ओर बढ़ते हैं?