To The Point: योगी ने कहा, `चुनावी मंत्र` बन गया!
Oct 28, 2024, 16:51 PM IST
बीजेपी का बाटेंगे तो कटेंगे बयान पर राजनीति तेज़ हो गई है। इस बीच एसपी नेता शिवपाल यादव ने सीएम योगी के 'बटेगा तो कटेगा' वाले बयान पर आपत्तिजनक पलटवार किया है। शिवपाल यादव ने कहा कि, 'PDA यानि पिछड़ा अल्पसंख्यक न ही कटेगा और न ही बटेगा, जो ऐसी बातें करेगा वो खुद ही अपना नुकसान पाएगा'. इसी मुद्दे पर आज To The Point में बड़ी बहस करेंगे।