Taal Thok Ke: पवार को झटका...विपक्षी एकता का क्या होगा ? Sharad Pawar | Ajit Pawar
Jul 02, 2023, 22:46 PM IST
अजित पवार ने चाचा शरद पवार से बगावत कर दी । उन्होंने महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम की शपथ भी ले ली । उनके साथ 9 विधायक भी मंत्री बने हैं । अजित पवार ने ये कदम शरद पवार की बुलाई बैठक से पहले लिया है । अब विपक्षी एकता का क्या होगा क्योंकि 2024 में मोदी के खिलाफ विपक्षी एकता को बनाने की जिम्मेदारी पवार पर थी । अब पवार के घर में ही फूट पड़ गई तो इसका मैसेज क्या जाएगा