झांसी की `कहानी` ...कितनी सच, कितनी झूठ?
सोनम Jul 12, 2024, 18:50 PM IST यूपी के झांसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक का आरोप है कि लेखपाल की नौकरी मिलते ही उसकी पत्नी ने उससे नाता तोड़ लिया है. झांसी में कारपेंटर का काम करने वाले नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि 2 साल पहले उसकी रिचा सोनी से लव मैरिज हुई थी. दोनों ने परिवार से बगावत कर मंदिर में शादी की. नीरज ने बताया कि शादी के बाद वो पत्नी की पढ़ाई में मदद करता रहा.