दिल्ली में फिर दिल दहलाने वाली घटना,बृजपुरी में दो भाइयों को चाकू से गोदा
Jun 24, 2023, 23:06 PM IST
दिल्ली के दयालपुर से दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के बृजपुरी इलाके में मोहम्मद जैद ने कथित रूप से दो भाइयों से कहासुनी के बाद राहुल को चाकू मार दिया और इस झड़प में सोनू भी घायल हो गया.