UP Cheating In Exam: Fatehpur में Parashuram Umrao College से हैरान करने वाला वीडियो वायरल
May 30, 2023, 11:20 AM IST
UP Cheating In Exam: यूपी के फतेहपुर के एक कॉलेज से हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। ये मामला Parashuram Umrao College का है जहां BSC फाइनल ईयर की परीक्षा देते हुए छात्र टीचर की मौजूदगी में नकल की पर्ची और मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। देखें वीडियो।