Atiq-Ashraf Murder: माफिया ब्रदर्स के Shooters को लाया गया Prayagraj CJM Court, Police Remand मंज़ूर
Apr 19, 2023, 12:00 PM IST
अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले में आज तीनों आरोपी शूटरों को प्रयागराज की CJM कोर्ट में लाया गया। बता दें कि अदालत परिसर में शूटरों को भगा-भागकर ले जाया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस रिमांड की मंजूरी दे दी गई है।