Mumbai में `श्रद्धा हत्याकांड` जैसी वारदात, शव को आरोपी ने कटर से काटा- सूत्र
Jun 08, 2023, 10:18 AM IST
बड़ी खबर मुंबई (Mumbai) से हैं जहां मीरा रोड (Mira Road) इलाके की एक सोसाइटी से एक महिला का शव मिला है. महिला का शव कई टुकड़ों में बरामद हुआ. महिला का गला रेत कर हत्या की गई थी.